पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से आदिवासी समाज के धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण के लिए पूर्णिया सहित राज्य के सभी पंचायतों में अनुसूचित जनजाति टोला में धर्मकुड़िया अथवा पाडहा भवन के निर्माण की मांग सरकार से सदन में की। विधायक ने पूर्णिया सहित बिहार के सभी महाविद्यालयों और अंशकालिक संपदा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिलाओं को स्नातक व उच्च शिक्षा में नामांकन के समय देय सभी शुल्क की प्रतिपूर्ति की लंबित राशि वर्ष 2018-19 से अब तक भुगतान करने की मांग की। उन्होंने शिक्षा विभाग से यह राशि महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने का सदन में ध्यानाकर्षण दिया। तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक खेम...