लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह का समूचे सदन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनका हाल जाना। उमाशंकर सिंह लंबी बीमारी के बाद अब स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। सोमवार सदन में लगी स्क्रीन पर अचानक उमा शंकर दिखे। विधानसभा अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने मेजे थपथपाकर उनके लिए मंगलकामनाएं कीं। भावुक उमाशंकर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और हाल-चाल ले रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि जल्द से जल्द सदन में आकर बैठें। इसके बाद स्क्रीन पर विधायक टी. राम दिखे। पुत्र के निधन से शोकाकुल टी. राम को अध्यक्ष ने सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...