देहरादून, नवम्बर 5 -- हरिद्वार। बुधवार को प्रेसवार्ता कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में उठे पहाड़ और प्लेन के मुद्दे को लेकर बात की। वार्ता के दौरान भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सरासर गलत है इस तरह की बात सदन में नहीं होनी चाहिए। सदन में विकास की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब उत्तराखंडी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस सदस्य ने सदन में यह बात कही है उन्होंने बाद में सामने आकर मीडिया को यह भी कहा है कि उनका पहाड़ और प्लेन मतलब नहीं था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस सदस्य से यह सवाल उठाया है उनकी विधानसभा में 40 फीसदी प्लेन के ही वोटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...