प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन में देर शाम दो महिला पार्षदों के बीच जमकर विवाद हुआ। सदन में महापौर को उनके नाम से संबोधित करने को लेकर दोनों महिला पार्षदों के बीच मामला इतना बढ़ा की मेयर से माइक छीनने और खुद पर पानी डालने तक की नौबत आ गई। मामला बढ़ता देखकर महिला पार्षदों को आगे किया गया तब जाकर उन्हें अलग कराया गया। नगर निगम सदन की बैठक के दौरान वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह जलकर पर छूट के प्रावधान को लेकर अपना प्रस्ताव रख रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पार्षद सोनिका अग्रवाल ने गृहकर के मुद्दे पर बोलने लगीं, जिस पर महापौर गणेश केसरवानी ने उन्हें बोलने से यह कहकर मना किया कि वो अपना पक्ष रखी चुकी हैं और जलकर पर गृहकर की बात विषयांतर हो रही है। इसी पर पार्षद सोनिका अग्रवाल ने आपत्ति की और बात ही बात में महापौर...