बलिया, मार्च 11 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। सदन में पहली बार भोजपुरी में बोलने वाली क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह का सोमवार को विधानसभा सत्र के बाद पहली बार जिले में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से लेकर उनके मैरीटार स्थित घर तक जगह-जगह स्वागत किया। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची विधायक को कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को मेडिकल कालेज का तोहफा दिया है। इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है। यहां से सुखपुरा, बैसहा, बेरूआरबारी, कैथवली, मैरीटार आदि जगहों पर भी स्वागत हुआ। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, राना कुणाल सिंह, राकेश वर्मा, अभिजीत तिवारी, बालेंदु रजक, श्रीराम सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह...