चंदौली, अगस्त 15 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने उठाया। उन्होंने नियम 301 के तहत सरकार का ध्यान क्षतिग्रस्त सड़कों की ओर आकर्षित किया। कहा कि सकलडीहा-डेढ़ावल मार्ग से अमावल होते हुए सकलडीहा रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला लगभग 6-7 किमी लंबा संपर्क मार्ग जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। लेकिन इसकी हालत बेहद जर्जर है। जिस पर चलना मुश्किल है। विधायक ने सदन में कहा कि इस मार्ग में करीब 5 किमी हिस्सा पहले से पक्का बना हुआ है, जो अब क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में बदल चुका है। वहीं, लगभग दो किमी हिस्सा अब भी कच्चा है। जिससे बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का पुर्ननिर्माण न केवल क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ज...