धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। लोकसभा के मॉनसून सत्र में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री से कतरास के झिंझिपहाड़ी स्थित एक हजार वर्ष पुराने प्राचीन बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण, विकास और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार से जुड़े प्रश्न पूछे। सांसद ने कहा कि यह मंदिर न केवल धनबाद की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है, बल्कि आस्था और विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने मांग की कि मंदिर को संरक्षित धरोहर के रूप में घोषित किया जाए। ऐतिहासिक व स्थापत्य संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएं। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए सड़क, बैठने की जगह, शौचालय, पेयजल और दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने उसे प्रसाद योजना के तहत विकसित करने का भी आग्रह किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताय...