मुरादाबाद, अगस्त 13 -- बिलारी। यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बिलारी विधायक फहीम इरफान के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। सदन में जलशक्ति मंत्री और सपा विधायक आमने-सामने आ गए। सपा विधायक फहीम ने मंत्री के विभाग में काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं। बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां गिर रही हैं। मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं। विधायक के आरोप पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भिड़ गए। वह सीट से उठे और बोले- विधायक अपनी बीवी की कसम खा लें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है। जिसपर विधायक फहीम ने जवाब दिया बिल्कुल नहीं आ रहा, आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा, अगर ऐसा...