पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।रूपौली विधायक शंकर सिंह ने बिहार विधानसभा में नियम 104 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर खाद की कालाबाजारी और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया। विधायक ने कहा कि कोशी और सीमांचल के किसान खाद संकट से जूझ रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। खुलेआम खाद की कालाबाजारी की जा रही है, जिससे किसानों को तय कीमत से दोगुनी राशि चुकानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने यूरिया की कीमत 266 रुपए तय किया है, लेकिन किसान इसे 450-500 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं। इसी तरह डीएपी 1350 की जगह 1600 रुपए और पोटास 1500 की जगह 1800 रुपए में बेचा जा रहा है। उन्होंने इसे किसानों का खुला शोषण करार दिया। विधायक शंकर सिंह ने कहा, किसान अन्नदाता हैं, लेकिन उन्हें ही लूटने ...