लखनऊ, सितम्बर 10 -- नगर निगम सदन की मंगलवार को हुई बैठक में एलडीए की ओर से नगर निगम से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) न लेने का मामला जोर शोर से उठा। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने निगम प्रशासन को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि नक्शा पास करने के लिए नगर निगम से एनओसी की जगह जिला प्रशासन से एलडीए एनओसी ले रहा है, जिसके चलते निगम को सालाना करीब 12.50 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। चौहान ने कहा कि इस मामले में स्पष्ट किया जाए कि कौन अधिकारी जिम्मेदार है और किसकी लापरवाही से नगर निगम को यह आर्थिक चोट लगी। उन्होंने मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों को सार्वजनिक कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ------ महापौर ने कहा देरी से फ़ाइलें करने से हुआ नुकसान वहीं, सदन में इस पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने ...