रामगढ़, मार्च 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक तिवारी महतो ने अपने तीन मिनट के भाषण में सीसीएल के भूमि अधिग्रहण व विस्तारीकरण को लेकर रैयत, विस्थापित-प्रभावित को उचित नौकरी व मुआवजे की मांग सदन में रखी। मांडू विधानसभा के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर, केदला, पुंडी, लइयो, करमा, तोपा, परेज, रैलीगडा, पिंडरा व गिद्दी क्षेत्रों में सीसीएल के द्वारा चल रहे कोयला खनन हेतु भूमि अधिग्रहण, उचित मुआवजे व नौकरी दिए जाने की मांग सदन में रखी। विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों को नौकरी एवं मुआवजा हेतु स्टेटमेंट 6 की मांग की जा रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जिला एवं अचंल से शिविर लगा कर स्टेटमेंट 6 बनवाने का आग्रह किया। ताकि रैयतों को नौकरी और मुआवजा मिलने की प्रक्रिया सहज हो और उन्हें अवि...