सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विस सत्र में कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने एनएच 143 में स्थित पंडरीपानी पुल के बदहाली पर सवाल उठाया है। विधायक ने कहा कि पंडरीपानी पुल के निर्माण में गुणवता का ध्यान नहीं रखा गया था जिसके कारण पुल की स्थिति जर्जर हो गई है। उन्होंने जल्द से जल्द पुल के निर्माण कराने की मांग की। इधर विभाग के द्वारा दिए गए जवाब पर भी विधायक ने असंतोष जताया। विधायक ने सत्र में बताया कि जिले में मनरेगा के तहत पीसीसी निर्माण कार्य में रोक लगाया गया है जबकि मनरेगा में पीसीसी निर्माण कार्य का भी प्रावधान है। विधायक ने ठेठईटांगर प्रखंड में पिछले दिनो हुए ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान की भी जानकारी देते हुए प्रभावित किसानों एवं परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की है। विदित है कि हिंदुस्तान ने आठ जुलाई क...