बलिया, अगस्त 12 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। पकड़ी ताल से निकलने वाले ड्रेन की कई वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण बारिश में करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गई है। किसानों ने ड्रेन की सफाई का मामला कई बार अधिकारियों के समक्ष रखा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पिछले दिनों 'हिन्दुस्तान ने इस खबर को 'पकड़ी ताल किनारे लगी सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए विधायक मो. रिजवी ने पीड़ित किसानों से बात की। इस मुद्दे को उन्होंने सदन में भी उठाते हुए ड्रेन की सफाई कराकर त्वरित जल निकासी की मांग की ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके। बरसात के बाद ड्रेन की पूरी सफाई कराने का भी अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...