लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ नगर निगम में मंगलवार को हुए सदन की कार्यवाही ने अब बड़ा मोड़ ले लिया है। सदन में भाजपा पार्षदों के असंयमित व्यवहार और व्यक्तिगत टिप्पणियों से आहत होकर अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन, शिवरी प्लांट और उद्यान विभाग से खुद को मुक्त करने का अनुरोध किया है। पार्षदों की अभद्रता बनी वजह सदन की बैठक में भाजपा पार्षद रणजीत सिंह और राजीव दीक्षित ने डॉ. अरविंद राव के खिलाफ आमर्यादित टिप्पणियां कीं। इस पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने बीच बचाव करते हुए स्पष्ट भी किया था कि यह विरोध पूरी तरह व्यक्तिगत है और सदन को व्यक्तिगत विवाद का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए। रणजीत सिंह का विरोध कोई नया नहीं है। वे पहले भी सोशल मीडिया पर डॉ. राव के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट कर चुके हैं। हालांकि ...