पटना, दिसम्बर 3 -- जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कहीं पता नहीं है। यह चिंता का विषय है कि जिनके परिवार की सुरक्षा के लिए 160 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वे स्वयं सदन में दिखाई नहीं दे रहे। आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? यह जानने का हक सदन और जनता दोनों को है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर बिना विपक्ष के नेता के सूना लगता है। सदन में पूछने पर कोई जवाब नहीं मिलता, सेंट्रल हॉल में देखने पर भी तेजस्वी यादव नजर नहीं आए। महामहिम के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष के नेता गायब रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...