पटना, जुलाई 22 -- विधानमंडल में मंगलवार को विपक्ष द्वारा काला कपड़ा पहनकर प्रदर्शन और हंगामे की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति का अधिकार सभी को है, लेकिन सदन को बाधित करना और कामकाज न होने देना जनादेश का अपमान है। प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि विपक्ष का यह व्यवहार न सिर्फ सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह बिहार की जनता के साथ भी अन्याय है। विपक्ष जिन मुद्दों को उठाने का दावा कर रहा है, उनके समाधान के लिए संवाद और बहस की जरूरत है, न कि नारेबाजी और अराजकता की। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझ कर मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश में लगा हुआ है, जबकि मतदाता सूची में कोई भी नाम कट नहीं रहा है। बिहार के आम नागरिकों का नाम बिल्कुल सुरक्...