पटना, जुलाई 23 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विधानसभा में विपक्ष का अनुशासनहीन, अमर्यादित और अभद्र आचरण न केवल सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि यह लोकतांत्रिक संस्थाओं और संसदीय परंपराओं का भी घोर अपमान है। विपक्ष का यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया उसकी राजनीतिक निराशा और हताशा को दर्शाता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की राजनीति पूरी तरह झूठ, भ्रम और दुष्प्रचार की नींव पर आधारित है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी वे लगातार जनता को गुमराह कर रहे थे, लेकिन जनता ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेकर उनके गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...