पटना, जुलाई 21 -- विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सदन का अंतिम सत्र हमें आत्ममंथन का अवसर देता है। हम देख सकते हैं कि बीते पांच वर्षों में हमने बिहार की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप किस सीमा तक कार्य किया, क्या पाया, कहां सुधार की आवश्यकता है। वे सोमवार को 17वीं विधानसभा के अंतिम सत्र को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र हम सबके संयुक्त प्रयासों, नीतियों और जनहित में लिये गए निर्णयों के मूल्यांकन का अवसर है। बीते वर्षों में विधानसभा ने अनेक महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कर, शासन की गुणवत्ता में सुधार के अनेक प्रयास किए गए। हमने किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़े वर्गों तथा वंचित समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित होकर अनेक कार्य किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, डिजिटल शासन, कौशल विकास औ...