भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में शनिवार को आश्रम के महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 106वीं जयंती श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनायी गयी। जयंती समारोह के दौरान आश्रम परिसर 'सद्गुरु महाराज की जय' के जयघोष से गूंजता रहा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई थीं। इस अवसर पर नेपाल, दिल्ली, बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में संत-प्रेमी और अनुयायी आश्रम पहुंचे और दर्शन वंदन किए। आश्रम परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक फूलों से सजाया गया था। वहीं ठंड को देखते हुए संत प्रेमियों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी। बैठने वाले स्थानों पर पुआल बिछाया गया था। साथ ही संत प्रेमियों की सुव...