संभल, जुलाई 12 -- तहसील क्षेत्र के गांव रिठालु श्री शिव मंदिर व ठिलूपुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर शनिवार को हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हंसलोक आश्रम छतरपुर दिल्ली से पधारे कृपानं महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति और धर्मशास्त्रों में सदगुरु का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। सदगुरु ज्ञान, भक्ति और मोक्ष के दाता होते हैं जो शिष्य को आत्मज्ञान देकर उसे भगवान से मिलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान का भजन करने से ही मनुष्य मायारूपी भवसागर से पार हो सकता है। ज्ञान की प्राप्ति के लिए मनुष्य के अंदर सच्चा प्रेम, श्रद्धा और समर्पण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। सावन में सेवा, सत्संग, भजन और धार्मिक कार्य करने से भक्त को बहुत पुण्य मिलता ...