खगडि़या, जून 15 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड अंतर्गत रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन परिसर में शुक्रवार को संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहब की जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि संत कबीर न केवल 15वीं शताब्दी के महान रहस्यवादी कवि थे, बल्कि वे सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास और पाखंड के घोर विरोधी भी थे। उनकी वाणी आज भी सामाजिक और मानवीय यथार्थ का दर्पण है। उन्होंने ढाई आखर प्रेम का' मंत्र देकर समाज को एकता, करुणा और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जब तक हम कबीर साहब की शिक्षाओं को आत्मसात नहीं करते, तब तक न समाज में सच्ची जाग...