लखनऊ, जनवरी 9 -- योगी, आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक एक मार्च को पहली बार महासत्संग का संचालन करेंगे। मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन में होने वाले महा सत्संग में 10 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। यह सत्संग विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिन्होंने इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम पूरा किया है और शांभवी महामुद्रा क्रिया में दीक्षा प्राप्त की है। सदगुरु द्वारा विकसित इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम जीवन को बेहतर ढंग से संभालने का तरीका सिखाता है। इसमे सरल योगिक अभ्यास और जीवन को देखने के दृष्टिकोण शामिल हैं। इस मुख्य अभ्यास 21 मिनट की शांभवी महामुद्रा क्रिया है। जिसका उद्देश्य शरीर, मन और ऊर्जा प्रणाली के बीच सामंजस्य को स्थापित करना है। सदगुरु के लखनऊ आगमन से पहले ईशा फाउण्डेशन के स्वंयसेवकों ने शहर भर के स्कूलों, कॉलेजों, बैंको, अस्पतालों...