देवघर, जनवरी 14 -- देवघर कार्यालय संवाददाता देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे ए- डिविजन क्रिकेट लीग 2025-26 में आज फाइनल मैच सत्संग-11 और डीसीए - ब्लू के बीच खेला गया। डीसीए- ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाज आज कुछ विशेष प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ब्लू की पूरी टीम 13.3 ओवर में 81 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से नीतीश ने सर्वाधिक 33 रन दो चौके और चार छक्के की मदद से बनाया, जबकि अवधेश ने 22 रनों का योगदान टीम के लिए दिया। अन्य बल्लेबाजों के पूरी तरह से फेल होने के कारण टीम एक छोटा सा स्कोर खड़ी कर सकी। सत्संग-11 के गेंदबाज सत्यम ने गेंदबाजी से डीसीए -ब्लू के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और 1.3 ओवर में मात्र 7 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। वहीं श्रेयस ने चार...