हाथरस, अगस्त 18 -- -जनपद के एडीजे प्रथम कोर्ट में चल रही सुनवाई हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ सत्संग हादसे में सोमवार को उप निरीक्षक की अपर सत्र न्यायालय कोर्ट संख्या एक में गवाही हुई। अब अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। दो जुलाई को सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी फुलरई के बीच नारायण हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि ढाई सौ से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये थे। सिकंदराराऊ कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक ब्रजेश पांडे ने आयोजक समिति के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसमें मुख्य आरोपी देवप्रकाश मुधकर रहा। पुलिस ने मामले में 3200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। इसमें 652 लोगों को गवाह बनाया गया है। इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्य...