हाथरस, जनवरी 2 -- हाथरस। हाथरस भगदड़ मामले में गुरुवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान स्थानीय खुफिया इकाई एलआईयू के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 8 जनवरी तय की है, जिस दिन उनकी जिरह पूरी की जाएगी। यह दर्दनाक हादसा 2 जुलाई 2024 को सिकंद्राराऊ क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुआ था। सत्संग समाप्त होते ही मची भगदड़ में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 121 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 150 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आरोपी पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि गुरुवार को एलआईयू हेड कॉन्स्टेबल की आंशिक गवाही हुई है। उनकी जिरह अब 8 जनवरी को होगी। पुलिस ने इस मामले में कुल 11 आरोपियों के खिलाफ लग...