लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला देवी सरसवती विद्या मंदिर, लोहरदगा में चल रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पांचवे दिन विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख महेंद्र वेदक उर्फ दादा के नेतृत्व में रात्रिकालीन सत्संग का आयोजन किया गया।वेदक ने कहा कि धार्मिक व देशभक्ति गीतों से वर्ग में शामिल सभी वीर बजरंगियों और विहिप कार्यकर्ताओं को खूब झुमाते हुए वर्ग के एक-एक कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने का काम किया। दादा ने कहा कहा कि सत्संग के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के बीच समरसता लाया जा सकता है। जात- पात, ऊंच- नीच के भेदभाव खत्म करने का सत्संग, बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है। सत्संग से हर व्यक्ति का आंतरिक ऊर्जा रिचार्ज हो जाता है। तन और मन दोनों शुद्ध होता है। प्रत्येक सनातनियों को प्रति दिन घण्टेभर का ...