प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में सोमवार को हुई सत्संग विभाग की बैठक में केन्द्रीय मंत्री और अखिल भारतीय सत्संग प्रमुख बसंत रथ ने काशी प्रांत की सत्संग टोली के साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। सत्संग के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन, परिवारों में संस्कार और सेवा कार्य भी संचालित करने का आग्रह किया गया। 26 अक्टूबर से दो नवम्बर तक सत्संग विस्तार सप्ताह मनाने का निर्णय लेने के साथ गांव-गांव में चलने वाले सत्संग में विहिप के सभी स्तर के पदाधिकारियों के प्रवास की रणनीति तैयार की गई। प्रत्येक पदाधिकारी उक्त तिथि में प्रतिदिन कम से कम एक सत्संग में जाएंगे। इस अवधि में पहले से चल रहे सत्संग के माध्यम से एक नया सत्संग प्रारम्भ करने और प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम एक नया सत्स...