मुरादाबाद, अगस्त 10 -- श्री विश्नोई मंदिर कांठ में श्री जांभाणी श्री हरिकथा का शुभारंभ किया गया। जांभाणी श्री हरिकथा के प्रथम दिन कथा परिसर में शबदवाणी द्वारा यज्ञ किया गया। आदर्श सत्कार के साथ कथा व्यास सहित संत समाज का मंच पर स्वागत सत्कार किया गया। भगवान श्री कृष्णा और गुरु श्री जंभेश्वर जी महाराज के जन्मोत्सव से पूर्व प्रतिवर्ष श्री बिश्नोई मंदिर में समाज द्वारा श्री जंभ वाणी हरिकथा का आयोजन कराया जाता है आज युवा कथा व्यास के सानिध्य में कथा का शुभारंभ किया गया। कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक स्वामी रामेश्वर आनंद ने स्वागत परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण एवं भगवान श्री जंभेश्वर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्वलित की। इसके बाद समाज के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा संतों का फूल माला ...