कन्नौज, दिसम्बर 7 -- गुगरापुर,संवाददाता। दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर, मिरगावां में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन पूरे धाम का वातावरण भक्ति-भाव से सराबोर रहा। कथा व्यास प्रेमसागर पांडेय ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में मनुष्य के जीवन को सही दिशा देने का सबसे सरल मार्ग सत्संग ही है। संत-संग और सद्विचारों से व्यक्ति का मन निर्मल होता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि श्रद्धा, भक्ति और सच्चा संग व्यक्ति के भीतर सकारात्मकता लाते हैं। सत्संग से मन के भय, भ्रम और चिंता दूर होती है तथा इंसान अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानने लगता है। भगवान के प्रति प्रेम और सज्जनों की संगति ही स्थायी मानसिक शांति प्रदान करती है। कथा में परीक्षित धनीराम व शांति देवी, अनुराग पाठक, अशोक पाठक, संजीव राठौर, रमेश च...