सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जैन भवन में रविवार को पर्यूषण महापर्व के सत्संग सभा का आयोजन हुआ। सत्संग में आचार्य डॉ. पद्मराज स्वामी जी महाराज ने कहा कि जीवन में सत्संग ही कल्याण के मार्ग का प्रशस्त करता है। सत्संग की महिमा इसलिए है कि इसके द्वारा ही हमें स्वयं का बोध होता है। आचार्य जी ने कहा कि ज्ञान ही सदाचार का जन्मदाता है, इसलिए हमेशा सम्यक ज्ञान की आराधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख के साथ शान्ति भी आवश्यक है। हमें साधनों से सुख मिल सकता है किंतु शान्ति के लिए साधना की जरूरत होती है। इधर महापर्व के मौके पर आयोजित अष्ट दिवसीय अखण्डपाठ के पांचवे दिन नवकार कलश यात्रा जयकारों और मंत्रोच्चार के साथ गर्ग भवन से रामजानकी मन्दिर होते हुए जैन भवन पहुंची। अखण्डपाठ एवं प्रसाद वितरण अशोक रेखा जैन, पवन मीरा जैन, मनोज...