बहराइच, जून 16 -- बहराइच। विश्व हिंदू परिषद नगर प्रखंड के तत्वावधान में रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। नगर उपाध्यक्ष बृजेंद्र पांडे के आवास, मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी में सत्संग आयोजित किया गया। मुख्य संचालन एवं मार्गदर्शन डॉ. राकेश कुमार दुबे विभाग अध्यक्ष, पालक - नगर प्रखंड ने किया। डॉ. राकेश दुबे ने कहा कि समाज की जड़ों में जो सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना निहित है, उसे पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह सत्संग महज़ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक विचार क्रांति है, जो समाज को न केवल संगठित करती है, बल्कि उसे उसकी ऐतिहासिक धरोहर और आत्म-गौरव का बोध भी कराती है। सभी वक्ताओं ने कहा कि बाहरी सांस्कृतिक प्रभावों ने भारतीय जीवनशैली को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया है, ऐसे में सत्संग जैसे आयोजनों की उपयो...