रांची, जून 23 -- रांची। वरीय संवाददाता गुरुनानक सत्संग सभा और गुरुनानक भवन कमेटी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को रांची के गुरुनानक भवन में हुए। इन चुनावों में 63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन परिणामों के अनुसार गुरुनानक सत्संग सभा के सदस्य शीर्ष उम्मीदवार बिनोद सुखीजा और महेश सुखीजा निर्वाचित हुए। अन्य सदस्यों में आशु मिढ़ा, अर्जुन देव मिढ़ा, अनूप गिरधर, अमरजीत गिरधर और अन्य शामिल हैं। वही गुरुनानक भवन कमेटी के सदस्य व शीर्ष उम्मीदवार नरेश पपनेजा सबसे अधिक मतों के साथ निर्वाचित हुए। अन्य सदस्यों में प्रेम मिढ़ा, कंवलजीत सिंह मिढ़ा, नीरज कुमार गखड़ और किशन गिरधर शामिल हैं। गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी में मोहन लाल अरोड़ा, चंदू गिरधर, अश्विनी सुखीजा, दिनेश गाबा और कमल धमीजा निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवराज खत्री ...