रामपुर, जुलाई 31 -- स्वामी राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा से सत्संग की प्राप्ति होती है और भगवान की कृपा से ही मनुष्य को जीवन की प्राप्ति होती है। बुधवार को वह नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव के दौरान प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने सत्संग की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि सत्संग वाणी में सत्य का संचार करता है, पाप को दूर करता है। साथ ही बुद्धि को जोड़ता है। महोबा से आए पंडित अरुण गोस्वामी ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि श्रेष्ठ जनों का संग एवं भगवान का संग तथा सतग्रंथों का संग ही सत्संग है। भदोही से पधारे पंडित सुरेश मिश्र ने भी तुलसीदास की जीवन पर विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस भगवान का अक्षर अवतार है।...