चतरा, अक्टूबर 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम कुट्टी रंगेनिया एवं आरसेल के ग्रामीणों की एक बैठक रविवार को प्रमुख रोहन साहु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लक्षमी पूजा धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस निमित सभी कार्यक्रम धुमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेश कुमार पंडित, उपाध्यक्ष सुमन कुमार एवं चिंतामन साव, सचिव राजेश साहु और कोषाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह को बनाया गया। मौके पर दोनों गांव के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...