हाजीपुर, नवम्बर 26 -- संत कबीर के विचार पर आयोजित सत्संग सभा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ महुआ,एक संवाददाता। स्थानीय मिर्ज़ानगर में बुधवार को संत कबीर की शिक्षा पर केंद्रित सत्संग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संतों ने महान संत कबीर की वाणी को रखते हुए गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआरपीएस डीबीटी मिशन के निदेशक देवेंद्र कुमार ने करते हुए संत कबीर के विचारों से सीख लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। जिसे मनन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने सहज रहो, सत्य बोलो और सभी के प्रति समान दृष्टि रखों का संदेश दिया था। उक्त मौके पर उपस्थित शिक्षाविदों ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उन्हें ऐसे सत्संग की जरूरत है। सत्संग मानव को अच्छाई की रास्ता ...