अररिया, मई 6 -- अररिया । रामाश्रम सत्संग में ध्यान साधना का मात्र एक सप्ताह अनुश्रवण करने से उन्नति का अनुभव होता है। यह बातें रामाश्रम सत्संग मथुरा केंद्र से पधारे गुरुदेव आलोक कुमार ने अपने प्रवचन में कही। स्थानीय ओम नगर स्थित प्राइम हॉल विवाह भवन परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय आंतरिक सत्संग के दूसरी बेला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामाश्रम सत्संग में बताए गए पूजा पद्धति जिसे आंतरिक साधना भी कर सकते हैं लगातार 15 मिनट सुबह व शाम निश्चित समय पर निश्चित आसान के साथ करने पर सत्संगियों को बदलाव का अनुभव होता है। उन्हें पता चल जाता है कि उनके जीवन में कितना बदलाव आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...