शिमला, जुलाई 12 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में शनिवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेरवा फेडजपुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी और बथाल के बीच पंजाब के नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी (PB32G-8768) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 80 से 100 मीटर नीचे सालवी नदी में जा गिरी। जिससे उसने सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा गाड़ी में सवार 8 से 10 साल का एक बच्चा नदी में बह गया, जिसकी तलाश देर शाम तक पुलिस और स्थानीय लोग करते रहे, हालांकि अंधेरा और नदी के तेज बहाव के कारण उसका कुछ पता नहीं चल सका था। गाड़ी में सवार लोग पंजाब के नवांशहर के रहने वाले थे और सत्संग में भाग लेने आ रहे थे। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कुमार सुची और गुरमेल लाल के रूप में हुई है। घायल होने वालों में बलविंदर (उम्र करीब 35 व...