बलिया, जून 25 -- दलनछपरा (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े ही चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया। करीब तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ करने के बाद चोर आराम से चलते बने। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शाम को मौका-मुआयना किया। गांव के अपने मकान में शिवजी प्रजापति अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। लड़के किसी दूसरे शहर में रहकर नौकरी करते हैं। शिवजी की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे पति-पत्नी बैरिया में होने वाले निरंकारी सत्संग में शामिल होने चले गए। बाहर से दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। शाम को लगभग पांच बजे वापस आने के बाद ताला खोलकर अंदर गए तो तीन कमरों का दरवाजा खुला था। उनके होश उड़ गए। शिवजी के अनुसार एक कमरे में रखे करीब तीन लाख रुपए के जेवर गायब थे। इस बावत दोक...