पूर्णिया, अप्रैल 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कुप्पाघाट से पहुंचे स्वामी भागीरथीजी महाराज, स्वामी नरेशानंदजी महाराज, स्वामी संजय बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा एवं अन्य संत महात्माओं ने प्रवचन दिया। स्वामी भागीरथीजी महाराज ने कहा कि सत्संग के बगैर मानव तन का कल्याण कतई संभव नहीं है और सत्संग से जुड़ने के लिए मनुष्य में आत्मबल होना चाहिए। जैसे ही मनुष्य आध्यत्म से जुड़ता है उसका आत्मबल बढ़ जाता है। उन्होंने सत्संग की महिमा पर बल देते हुए कहा कि सत्संग के बगैर मानव जीवन की सफलता की कामना भी नहीं की जा सकती है। सत्संग के बगैर मनुष्य का जीवन पशुवत बना हुआ है। जिस प्रकार स्वस्थ्य जीवन के लिए समुचित खानपान जरूरी है वैस...