कटिहार, जनवरी 14 -- समेली ,एक संवाददाता मुरादपुर पंचायत के नवाबगंज में संतमत सत्संग का 15 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कुप्पाघाट भागलपुर से संत सदगुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र गुरुसेवी स्वामी भगीरथ जी महाराज पधारे। मौके पर दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ अध्यात्म सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी जवाहर बाबा, स्वामी नरेशानंद , संजय बाबा, बिहारी बाबा एवं प्रियनाथ बाबा सहित कई संत महात्मा शामिल हुए। व्यवस्थापक डॉ सीपी मंडल ने स्वामी भागीरथ बाबा को अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट किया। प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान भजन स्तुति, विनती सद् ग्रंथ पाठ्य प्रवचन किया गया। प्रवचन में स्वामी भागीरथ बाबा ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग में आने वाले ही परमात्मा के कृपापात्र बनते हैं। सत...