आगरा, जून 2 -- शहर के सहावर गेट स्थित बालाजी पैलेस में संत रामपाल महाराज के सत्संग के दौरान युवक युवती बिना दहेज वैवाहिक बंधन में बंधे। सत्संग स्थल पर ही विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गईं। नव दंपति ने दहेज रहित विवाह कर समाज को आडंबर, दहेज से दूर रहकर भी विवाह जैसे पवित्र कार्यक्रम होने का संदेश दिया है। रविवार को शहर के सहावर गेट स्थित निजी गेस्ट हाउस में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने एक दिवसीय सत्संग कराया। सत्संग में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी को समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागने के लिए जागरूक किया। इस दौरान बिना दान दहेज और बिना आडंबर के अमित पुत्र सुआ लाल दास निवासी पन्नी नगला दरियावगंज पटियाली और भक्तमति कुन्तीदासी पुत्री भुमिमराज दास निवासी सिकन्दर पुर मनोना तहसील पटियाली वैवाहिक बंधन में बंधे। अनुयायियो...