शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- मुमुक्षु आश्रम स्थित सत्संग भवन में लोक कल्याण हेतु इंजीनियर आर.के. अग्रवाल के संयोजन में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। तुलसी मानव सेवा समिति के पंडित चंद्रगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सुबह 11 बजे श्रीराम और हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पाठ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदेश पांडे, एसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके आजाद, उप प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल समेत अनेक शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पाठ के बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ। 51 ब्राह्मणों सहित भक्तों को भोजन कराया गया। अंत में आर.के. अग्रवाल ने स्वामी चिन्मयानंद को दुशाला और राधा-कृष्ण का चित्र भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...