भागलपुर, अगस्त 18 -- प्रखंड के महर्षि मेंही भागवतधाम शेरमारी में तीन दिवसीय सत्संग प्रवचन और ध्यानाभ्यास शिविर का समापन रविवार को हुआ। शिविर का नेतृत्व संस्थापक आचार्य स्वामी भागवतानंद जी महाराज ने किया। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, स्तुति-विनती और सद्ग्रंथ पाठ शंकर बाबा, योगेंद्र राय और आकाशवाणी के कलाकार राजेश कुमार पंडित ने किया। स्वामी भागवतानंद ने प्रवचन में कहा कि मंत्रजाप और मानसध्यान से विकट परिस्थितियों में फंसे भक्तों को सद्गुरु और ईश्वर उबार लेते हैं। साध्वी भारती, स्वामी सच्चिदानंद बाबा और स्वामी रामबिलास बाबा ने भी प्रवचन दिए। मंच संचालन डॉ. शिवनाथ बाबा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...