रामगढ़, अक्टूबर 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर शनिवार सुबह चैनगड़ा फ्लाईओवर के पास महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बासल थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी अंजलि गाड़ी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शुक्रवार को रामगढ़ के कोठार ओवरब्रिज के पास आयोजित जय गुरुदेव के साधना शिविर में आयोजित सत्संग में भाग लेने गई थीं। वापसी में मायका कौआबेड़ा लोग भी अंजलि गाड़ी के साथ थे। चैनगड़ा फ्लाईओवर के बाद इनका रास्ता अलग हुआ। अंजलि गाड़ी को अपने गांव घाघरा जाना था, इसलिए वो यात्री वाहन के इंतजार में मदन कुट्टी मिल के गेट के समीप रुकी थी, जहां से करीब 15 फीट की दूरी पर शनिवार सुबह उसका शव मिला। कंबल से ढके शव को सबसे पहले मिल के मजदूरों ने ही देखा था, जिनकी सूचना पर पुलिस वहीं पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भ...