संभल, फरवरी 25 -- चन्दौसी। बदायूं रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सत्संग से पूर्व सत्संग भवन की साफ सफाई की गई। इसके बाद अध्यक्षता करते हुए महात्मा सुनील कुमार ने कहा इस धरा की स्वच्छता और संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी स्वाभाविक आदत होनी चाहिए। हम अक्सर अनजाने में अपशिष्ट और गंदगी को जल स्रोतों या अन्य स्थानों पर डालकर प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं। जिससे पर्यावरण को हानि होती है। इसी चिंतन से प्रेरित होकर संत निरंकारी मिशन के द्वारा 'प्रोजेक्ट अमृत' जैसी सामाजिक पहल की शुरुआत की गई है, जो जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस को समर्पि...