रांची, अप्रैल 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। यज्ञा बाबा आश्रम, मोरहाबादी के दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं, शाम में दूसरे दिन की भागवत कथा में गया पीठाधीश्वर स्वामी वेंकटेश प्रसन्नाचार्य ने मधुर संगीतमय भागवत कथा सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना सत्संग के मनुष्य के विवेक की जागृति नहीं होती। उन्होंने भक्तों को भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि हमें भगवान का पूजन सदैव करते रहना चाहिए। क्योंकि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिलता है। कथा की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के महंत भरत दास ने बताया कि दूसरे दिन आचार्य श्याम सुंदर शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ देव स्थापन, मंडप पूजन, जलाधिवास...