सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव में सोमवार की रात नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से आए कथा वाचक आचार्य राजन शास्त्री ने श्रद्धालुओं को ज्ञान, वैराग्य और भक्ति का महत्व समझाते हुए कहा कि सत्संग के बिना न तो ज्ञान की प्राप्ति होती है, न ही वैराग्य और भक्ति का उदय होता है। कथा प्रारंभ से पूर्व वृंदावन से आए वैदिक विद्वानों द्वारा वेदी पूजन, मंडप पूजन और आवाहन पूजन विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस दौरान आचार्य बब्बन शास्त्री, जगदीश प्रसाद शुक्ल, मस्तराम पाठक, विशाल शास्त्री, अमन शास्त्री, अंकुर पाठक, गोलू, सुभाषचंद्र शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...