पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत कामत टोला में संतमत सत्संग का आयोजन किया गया है। आयोजन में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरिद्वार के स्वामी सत्यानंदजी महाराज ने कहा कि आज समाज मे जितनी भी बुराइयां फैली हुई है उसके लिए मनुष्य का बाहरी आडंबर जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि सत्संग के बगैर मानव जीवन न सिर्फ निरर्थक है बल्कि मानव जीवन पशुवत है। सिर्फ सत्संग से जुड़कर ही मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। परन्तु मनुष्य आज अपने भीतर अंतरात्मा की आवाज के बदले बाहरी आडंबर की दुनियां में खोया हुआ है। जिस वजह से समाज मे तमाम तरह की बुराइयां फैल रही है। जिस प्रकार मनुष्य तन के लिए भोजन कि आवश्यकता है। उसी प्रकार आध्यात्म के लिए भगवान का भजन एवं सत्संग अति आवश्यक है। भगवान ...