धनबाद, जनवरी 11 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बाघमारा हवाइपट्टी सत्संगकेन्द्र में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। धर्मसभा में वक्ताओं ने कहा कि हमें जाति, धर्म, वर्ण व संप्रदाय से उपर उठकर मानवहित में आगे आने की जरूरत है। कहा कि श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के बताऐ रास्ते पर ही मानव का उत्थान संभव है। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभातफेरी व उषा कीर्त्तन व भजन-कीर्त्तन से हुआ। मौके पर मातृ-सम्मेलन का आयोजन किया गया। अनुप कुमार पांडेय, दिलीप गोप, नवीनचंद्र महतो, गोपाल महतो, सीएल महतो, शीला महतो, रामचरण महतो, रीता महतो, बेलु महतो, नेपाल गोराइं आदि मौके पर थे। मौके पर प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम को ले आसपास का माहौल भक्तिमय बन गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...