गंगापार, जून 23 -- सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। बहरिया थाना के नेवादा गांव में रविवार को एक टीन शेड में आयोजित सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगे। ग्रामीणों ने ईसाई धर्म का प्रचार करने का दावा करते हुए टीन शेड के मुख्य द्वार पर हंगामा किया था। आरोपियों के साथ ग्रामीणों की कहासुनी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मऊआइमा थाना के सराय सुलतान किरांव निवासी विभूति नारायण त्रिपाठी ने रविवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि नेवादा गांव में गांव के ही दर्जनों लोग ईसाई धर्म की अच्छाई बताकर चंगाई सभा आयोजन कर हिंदू धर्म और देवी देवताओं की बुराई और नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि अनिल कुमार ब...